About the Book
वीणा हिंदी पाठमाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के अनुरूप इस श्रृंखला में बच्चों की विकासशील जिज्ञासा, रुचि, चिंतन, अभिव्यक्ति, उन्मुक्त सोच तथा भाषा के अबाधित प्रयोग को विशेष स्थान दिया गया है।
'पाठ्यसामग्री को एनसीएफ 2023 में उल्लेखित 'पादयचर्या लक्ष्यों और दक्षताओं (Curriculum Goals and competencies) के अनुरूप विकसित किया गया है। शिक्षाप्रद पाठों द्वारा विद्यार्थियों को पंचपदी शिक्षा पद्धति, प्रमाण, पंचकोश तथा पादूयचर्या लक्ष्यों से अवगत कराया गया है। यह पुस्तक स्तरानुरूप भाषा के सैद्धांतिक पक्ष पर बल देती है। इस पुस्तक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार सिद्धांत, तर्कसंगत, करूणा, सहानुभूति, साहस, लचीलापन, वैज्ञानिक चिंतन, रचनात्मक 'कल्पनाशक्ति, नैतिक-मूल्यों पर आधारित पाद्यसामग्री की रचना की गई है। इसमें सीखने के और बौद्धिक क्षमताओं से युक्त मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित विभिन्न अभ्यास गतिविधियों का समावेश किया गया है।
हमारी वीणा हिंदी पाठमाला श्रृंखला के अंतर्गत है-
- हिंदी पाठमाला भाग 1- से 8 तक
- अध्यापक-पुस्तिकाएँ भाग 1- से 8 तक
- डिजिटल संसाधन
पुस्तक-श्रृंखला की विशेषताएँ इस प्रकार हैं-
- सूची पृष्ठ: इसके अंतर्गत पाठों का क्रम, पृष्ठ संख्या, व्याकरण बिंदु, भाषाई व विषय संवर्धन गतिविधियाँ, गहन चिंतन, 'पाठ-उद्देश्य का परिचय दिया गया है।
- पुस्तक के विषय में: “पाठ्यपुस्तक में कहाँ क्या' इसकी जानकारी मिलेगी।
- पाठ-प्रवेशः पाठ-प्रवेश के दूवारा विद्यार्थियों को वैचारिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ पाठ से जोड़ने का प्रयास।
- विविध विथाएँ: विद्यार्थियों की रुचि को ध्यान में रखते हुए स्तर के अनुसार कविता, कहानी, संस्मरण, पत्र, नाटक, यात्रावृत्तांत, निबंध, आलेख आदि विधाओं को सम्मिलित किया गया है।
वीणा हिंदी पाठमाला में दिए गए अभ्यास-कार्य की विशेषताएँ इस प्रकार हैं-
- नवीन शब्दावलीः नए शब्दों पर विद्यार्थियों का ध्यान केंद्रित किया गया है।
- वाचन एवं लेखनः विद्यार्थियों के शुद्ध उच्चारण और सुंदर लेखन के लिए अभ्यास में बोलिए और लिखिए को सम्मिलित किया गया है।
- बातों-बातों में: विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास और स्वतंत्र अभिव्यक्ति को बढ़ाने के लिए मौखिक प्रश्न दिए गए हैं।
- मूल्यपरक प्रश्नः प्रत्येक पाठ के केंद्रीय भाव से मूल्यपरक प्रश्न दिए गए हें।
- भाषा-कौशलः व्याकरण के सभी बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए सभी व्याकरणिक कोटियों के प्रश्न दिए गए, हैं।
- चिंतन संवर्धन गतिविधियाँ: इस श्रृंखला में ऐसे अनेक अवसर उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है, जिससे विद्यार्थी कहानी सुनना, अभिनय, संकलन करना, परिचर्चा, अनुच्छेद, पत्र, संवाद, विज्ञापन, चर्चा आदि के माध्यम से हिंदी भाषा-ज्ञान को परिपक्व कर सके तथा कल्पनाशक्ति, सृजन-क्षमता, अवलोकन दूवारा हिंदी भाषा-बोध विकसित कर सके।
- कर्तव्यबोधः विद्यार्थियों में स्व/सामाजिक जागरूकता के भाव विकसित करने के लिए कर्तव्यबोध को शामिल किया गया है। विषय संबद्धता संबंधित प्रश्न दिए गए है, जिससे हिंदी का अन्य विषयों से सह-संबंध स्थापित हो सके।
- शिक्षक-दर्शिकाः विस्तारित पाठ योजना, पाठ के सा/भाव, अभ्यासों के उत्तर तथा आदर्श प्रश्न-पत्र के साथ दी गई हैं।
- डिजिटल संसाधन
- ई-बुक (E-book)
- एनीमेटेड पाठ.
- सभी पाठों के अभ्यास
- शब्दकोश
हमें आशा है कि विविध विधाओं से परिपूर्ण और रोचक पाठ्यसामग्री से युक्त यह श्रृंखला आपकी पारखी दृष्टि पर खरी उतरेगी। यद्यपि इस श्रृंखला को त्रुटिरहित बनाने का भरपूर प्रयास किया गया है तथापि इसे बेहतर बनाने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं।