CBSE
|
Class 8
|
Hindi
|
By - Dr. R.L. Trivediनिकुंज हिदी पाठमाला (Text-cum-Workbook) शंृखला एन॰ सी॰ ई॰ आर॰ टी॰ तथा विभिन्न राज्यों के बोर्डों द्वारा प्रस्तावित नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है। छात्र-छात्रओं की सुविधानुसार यह प्रयास किया गया है कि भाषा को सीखते समय विषयवस्तु का कोई भी अंश उन्हें बोझिल न लगे और वे हँसते-गाते, भाषा के प्रति अपनी रुचि बढ़ शते हिदी सीख जाएँ।
इस शृंखला की हर पाठमाला में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास (All-round development) का पर्याप्त ध्यान रखा गया है। विभिन्न गतिविधियों द्वारा भाषायी-योग्यताओं_ जैसेµ सुनना (Listening)ए बोलना (Speaking)ए पढ़ना (Reading)ए लिखना (Writing) तथा चिंतन (Thinking) का निरंतर विकास करने का प्रयास किया गया है। CCE के अनुसार पाठ-क्रम का चयन सत्र-प् और प्प् तथा विषयपरक इकाइयों के तहत क्रमबद्ध है। आकर्षक पृष्ठों (Attractive Single & Double Spreads) से सुसज्जित विषयवस्तु का सं पूर्ण कलेवर विविधता और नयापन लिए हुए है। स्तरानुरूप साहित्य की विविध विधाओं_ जैसेµकविता, कहानी, चित्रकथा, संवाद, घटना-वर्णन, प्रसंग आदि का समावेश हुआ है, जिससे छात्र-छात्रओं को न केवल संपूर्ण विधा का ज्ञान होगा अपितु विचारशक्ति भी बढ़ेगी।
विषय-सामग्री को सरल एवं रोचक ढंग से सिखाने के लिए संकलनात्मक मूल्यांकन (S.A) तथा रचनात्मक मूल्यां कन (F.A) का चयन किया गया है ताकि भाषा की नींव सुदृढ़ हो सके। उनके मानसिक स्तर के अनुकूल अभ्यास के प्रत्येक पक्ष को एक सुनिश्चित शीर्षक दिया गया है। विषयवस्तु के अभ्यास विभिन्न बौद्धिक क्षमताओं (Multiple Intelligences) पर आधारित हैं।
छात्र-छात्रओं की बौद्धिक क्षमता को आँकने तथा उनके पुनर्निवेशन (Feedback) हेतु पाठमाला में सत्र-प् और प्प् पर आधारित दो प्रश्न-पत्र (for S.A. I & II) भी सम्मिलित किए गए हैं।
शंृखला की अन्य विशेषताएँ
Category | Course Book |
Format | Digital Book |
Type | Course Book |
No. of pages | 1 |