ICSE
|
Class 6
|
Hindi
|
By - Dr. R.L. Trivediसरोज हिंदी पाठमाला (Text-cum Workbook) --- (Council For The Indian School Certificate Examination, New Delhi)
द्वारा निर्मित एवं अनुशंसित नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है। यह पाठ्यक्रम 2017-18 तथा इसके बाद के सत्रों के
लिए प्रभावी है।
इस श्रृंखला की हर पुस्तक में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास (All Round Development) का पर्याप्त ध्यान रखा
गया है। विभिन्न गतिविधियों दूवारा भाषायी-योग्यताओं; सुनना (Listining), बोलना (Speaking), पढ़ना (Reading)
तथा लिखना (Writing) का निरंतर विकास करने का प्रयास किया गया है। स्तरानुरूप साहित्य की विविध विधाओं;
जैसे-कविता, कहानी, चित्रकथा, संवाद, घटना-वर्णन, प्रसंग आदि का समावेश हुआ है, जिससे छात्र-छात्राओं को न केवल
सभी विधाओं का ज्ञान होगा अपितु विचारशक्ति भी बढ़ेगी।
विषय-सामग्री को सरल एवं रोचक ढंग से सिखाने के लिए रचनात्मक गतिविधियों का चयन किया गया है ताकि
भाषा की नींव सुदृढ़ हो सके। बच्चों के मानसिक स्तर के अनुरूप अभ्यास के प्रत्येक पक्ष को सम्मिलित किया गया है।
विषयवस्तु के अभ्यास विभिन्न बौद्धिक क्षमताओं (Multiple Intellengences) पर आधारित हैं।
हमारी सरोज हिंदी पाठमाला श्रृंखला के अंतर्गत हैं-
हिंदी पाठमाला (Text-cum Workbook) भाग- 1 से 8 तक
ऐनिमेटेड सीडी भाग । से 5 तक
अध्यापक-पुस्तिकाएँ भाग । से 8 तक
अध्यापक/अध्यापिकाओं के लिए E-book और ऑनलाइन समाधान
हिंदी पाठमाला भाग 1 और 2 का विस्तृत विवरण इस प्रकार है-
पाठ की आरंभिक रूपरेखा
पठन से पूर्व : पाठ में रुचि उत्पन्न करने के लिए पठन से पूर्व छात्र-छात्राओं को पाठ के परिवेश से जोड़ने एवं संबंधित
विषयवस्तु की जानकारी दी गई है। इसकी जानकारी लेने के उपरांत वे पाठ को सरलता से हृदयंगम कर सकेंगे।
चर्चा करें : पाठ से संबंधित अर्थबोध तथा चिंतन संबंधी प्रश्नों पर बातचीत करने का प्रारूप प्रस्तुत किया गया है।
पाठ की विषयवस्तु के आलोक में की गई यह चर्चा विद्यार्थियों को न केवल पाठ से जोड़ेगी अपितु उनके मानसिक
क्षितिज का विस्तार भी करेगी।
जीवन-मूल्य : इसके अंतर्गत जीने की कला, नैतिक, सामाजिक, मानवीय, राष्ट्रीय मूल्यों, हमारे व्यक्तिगत दायित्वों तथा
स्वस्थ जीवन-शैली पर विशेष बल दिया गया है।
'विषयवस्तु की रूपरेखा
रोज़मर्रा के अनुभवों को समेटती, तर्क-प्रधान तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करती, गद्य एवं पदूय में विभाजित
'पाठ्य-सामग्री का चयन, जीवन-मूल्य तथा शब्दार्थ का संयोजन किया गया है।
बौद्धिक परीक्षण हेतु पाठ के बीच-बीच में मौखिक प्रश्न भी समावेशित हैं।
'पाठगत अभ्यासों की रूपरेखा
'पाठ-ज्ञान : मौखिक एवं लिखित प्रश्नोत्तर तथा मूल्यपरक प्रश्न, मूल्यांकन हेतु बहुवैकल्पिक प्रश्न, सही/गलत, आशय
स्पष्टीकरण, भावार्थ लेखन आदि विभिन्न प्रश्न सम्मिलित किए गए हैं।
Category | Course Book |
Format | Digital Book |
No. of pages | 1 |